वन मंत्री सुबोध उनियाल ने ली अधिकारियों की बैठक, शिकायत पर लोनिवि के ईई व जेई को लगाई फटकार

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने ली अधिकारियों की बैठक, शिकायत पर लोनिवि के ईई व जेई को लगाई फटकार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 1 नवम्बर 2023। माननीय मंत्री वन, तकनिकी शिक्षा, भाषा व निर्वाचन मंत्री श्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में नरेन्द्रनगर के शहरी स्वरूप पर वन भूमि दर्शाये जाने से उत्पन्न स्थिति के समाधान हेतु कलक्टेªट सभागार में वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वन संरक्षक भागीरथी वृत्त धर्म सिंह मीणा, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर मौजूद थे। कुछ कार्यकर्ताओं ने लोनिवि के ईई व एक जेई की शिकायत मंत्री से की जिसपर नाराज होकर मंत्री जी ने उन्हें फटकार लगाई।

बैठक में वन मंत्री श्री उनियाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि 1948 में भारत सरकार और तत्कालीन टिहरी रियासत के बीच हुये (मर्जर एक्ट) सहमति का अनुपालन किया जाय। उन्होने कहा कि जो भी नियम वन विभाग के द्वारा लागू किये जाते है उन सब के उपर मर्जर एक्ट को प्राथमिकता दी जाय। बैठक में मा. मत्री ने कहा कि जिला सतर पर गठित समिति अपना निर्णय जल्दी दे दें यदि मैटर शासन स्तर/राज्य स्तर का है तो उसे तत्काल अग्रसारित कर दें। बता दें कि उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा शासन स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया जो वन निर्वारण वादों को सुलझाने का कार्य करती है।

बैठक में राजस्व विभाग के द्वारा नरेन्द्रनगर शहर के सम्बन्ध मानचित्र प्रस्तुत कर वन मंत्री को वस्तु स्थिति से अवगत कराया। इस अवसर मा. वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन डेस्टीनेशन क्षेत्रों को विकसित कर लोगों को रोजगार मुहैया कराया जायेगा।
बैठक में डीएफओ नरेन्द्रनगर वन प्रभाग अमित कंवर, अध्यक्ष नगर पालिका नरेन्द्रनगर राजेन्द्र विक्रम सिंह, ब्लाक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार तहसीलदार नरेन्द्रनगर एपी उनियाल एवं राजस्व विभाग तथा वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
                                                         


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories