Ad Image

“पर्यावरण अनुसंधान के लिए आनुवंशिकी: शास्त्रीय से आधुनिक जैव प्रौद्योगिकी हस्तक्षेप” पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन

“पर्यावरण अनुसंधान के लिए आनुवंशिकी: शास्त्रीय से आधुनिक जैव प्रौद्योगिकी हस्तक्षेप” पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन
Please click to share News

देहरादून 24 नवम्बर। शुक्रवार को आनुवंशिकी और वृक्ष सुधार प्रभाग, आईसीएफआरई-वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून द्वारा “पर्यावरण अनुसंधान के लिए आनुवंशिकी: शास्त्रीय से आधुनिक जैव प्रौद्योगिकी हस्तक्षेप” पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार आधुनिक जैव-तकनीकी हस्तक्षेपों पर केंद्रित था जो माइक्रोबियल बायोरेमेडिएशन और फाइटोरेमेडिएशन और लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण या वन-आधारित पारिस्थितिकी तंत्र को बहाल करने आदि के लिए क्रिस्पर /कैस9 जीन एडिटिंग टूल सहित पर्यावरणीय मुद्दों की निगरानी, प्रबंधन और उपचार के लिए अभिनव समाधान प्रदान करके पर्यावरण अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बारें में था।

विशिष्ट अतिथि डॉ. रेनू सिंह, निदेशक-वन अनुसंधान संस्थान, डॉ. दीपक सिंह बिष्ट, आईसीएआर-एनआईपीबी, नई दिल्ली, और डॉ. रामू एस. वेम्माना, क्षेत्रीय जैव प्रौद्योगिकी केंद्र, फ़रीदाबाद, हरियाणा ने व्याख्यान दिए। ऑनलाइन वेबिनार में प्रभाग प्रमुखों, वैज्ञानिकों, अधिकारियों और छात्रों ने भाग लिया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories