Ad Image

मुख्य विकास अधिकारी ने आपदाग्रस्त घुत्तू क्षेत्र का दौरा कर आपदा से हुई क्षति का लिया जायजा

मुख्य विकास अधिकारी ने आपदाग्रस्त घुत्तू क्षेत्र का दौरा कर आपदा से हुई क्षति का लिया जायजा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 23 अगस्त, 2024: मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने शुक्रवार को टिहरी गढ़वाल के आपदाग्रस्त घुत्तू क्षेत्र का दौरा किया और मेंढू सिंदवाल गांव, पुजार गांव, भल्डगांव, गवाणा सहित अन्य प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुई क्षति का जायजा लिया। उन्होंने रा.इ.का. घुत्तू में आपदाग्रस्त क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों, पेयजल लाइनों, और विद्युत लाइनों को बहाल करने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने जानकारी दी कि घुत्तू क्षेत्र के खाल, गवाणा तत्ला, गवाणा मल्ला, सटियाला, गेवलखुड़ा और मिंडू गांवों की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी गई है। वहीं, सिंडवाल गांव, भटगांव, कैलबागी और रीह क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए कार्य तेजी से चल रहा है।

डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि तहसील घनसाली की भिलंग घाटी में अतिवृष्टि, भूस्खलन, और बादल फटने से प्रभावित विभिन्न गांवों में फसल, भवन, पैदल पुलिया, पैदल रास्ते, पेयजल, और विद्युत परिसम्पत्तियों के विस्तृत सर्वेक्षण के लिए टीमें गठित की गई हैं। संबंधित राजस्व उप निरीक्षकों को तीन दिन के भीतर सर्वेक्षण कर भूमि कटाव और कृषि फसल क्षति का आंकलन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि कल देर रात तहसील बालगंगा के ग्राम गेंवाली में भी अतिवृष्टि और बादल फटने से कुछ आवासीय भवनों, कृषि भूमि, ग्राम संपर्क मार्ग, पेयजल लाइन, और विद्युत लाइन जैसी परिसम्पत्तियों को नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ, पशु विभाग, विद्युत विभाग, और पेयजल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रही हैं।

इस दौरान जिला विकास अधिकारी मो. असलम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories