देवप्रयाग महाविद्यालय में पर्यावरण स्वच्छता पर गोष्ठी आयोजित
टिहरी गढ़वाल 16 दिसंबर 2024 । महाविद्यालय में पर्यावरण प्रकोष्ठ समिति द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं नदियों में गंदगी और कूड़ा से बचाने के उद्देश्य से एक विशेष गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्या डॉ. अर्चना धपवाल ने की।
इस अवसर पर, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश ने छात्रों को पर्यावरण से संबंधित जानकारी प्रदान की और नदियों तथा पर्यावरण की स्वच्छता के लिए नारे लगवाए। संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एम. एन. नौडियाल ने दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पर्यावरण की स्वच्छता के महत्व और प्रदूषण से फैलने वाली बीमारियों के खतरे के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जनजागरूकता के लिए सबसे पहले स्वयं को जागरूक होना आवश्यक है।
प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अर्चना धपवाल ने भी पर्यावरण प्रदूषण पर विचार करते हुए सभी को अपने आस-पड़ोस की सफाई के लिए जागरूक रहने की आवश्यकता पर बल दिया।
गोष्ठी में पर्यावरण प्रकोष्ठ विभाग की डॉ. सोनिया ने छात्रों के साथ मिलकर सफाई कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गोष्ठी में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिन्होंने स्वच्छता के विषय में गंभीर चर्चा में भाग लिया और आवश्यक संकल्पों में सहभागिता दिखाई।