इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर उत्तराखंड के सपनों को संजोने का आह्वान

इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर उत्तराखंड के सपनों को संजोने का आह्वान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। भिलंगना ब्लॉक सभागार में मंगलवार को उत्तराखंड आंदोलन के जननायक स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की 99वीं जयंती के उपलक्ष्य में न्यू टिहरी प्रेस क्लब द्वारा घनसाली और बालगंगा तहसील के राज्य आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री दिनेश सिंह धनाई

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री और राज्य आंदोलनकारी श्री दिनेश सिंह धनाई ने दीप प्रज्वलन के साथ की। उन्होंने स्वर्गीय बडोनी जी के संघर्ष और उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि इंद्रमणि बडोनी केवल एक नाम नहीं, बल्कि उत्तराखंड के स्वाभिमान, संस्कृति और अधिकारों के संरक्षक थे। उनका शांतिपूर्ण आंदोलन आज भी प्रेरणा का स्रोत है और उनके आदर्शों को आत्मसात करना हर उत्तराखंडी का दायित्व है। उन्होंने सभी आंदोलनकारियों से उत्तराखंडित को बचाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट ने बडोनी जी के योगदान को याद करते हुए उन्हें उत्तराखंड आंदोलन का आधार स्तंभ बताया। कहा कि हमें स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए।
प्रेस क्लब महामंत्री गोविंद पुंडीर ने अपने संबोधन में कहा कि बडोनी जी केवल एक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं। उनका जीवन त्याग, संघर्ष और सेवा का प्रतीक था, और उनके बताए आदर्श आज भी हमें सही मार्ग दिखाते हैं। कहा कि बडोनी जी के अधूरे सपनों को साकार करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि बडोनी जी का सहज और करिश्माई व्यक्तित्व न केवल उत्तराखंड के लोगों को प्रेरणा देता है, बल्कि उन्होंने वैश्विक स्तर पर “माउंटेन गांधी” के रूप में पहचान प्राप्त कर राज्य को गौरवान्वित किया।

कार्यक्रम में स्टेट प्रेस क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविन्द बिष्ट समेत कई वक्ताओं ने उत्तराखंड के विकास और स्वाभिमान की दिशा में किए गए बडोनी जी के प्रयासों को याद करते हुए कहा कि आज भी पहाड़ का पानी और जवानी राज्य के हित में उपयोग नहीं हो पा रही है। भू-कानून, पलायन, और मूल निवास जैसे मुद्दे अब भी प्रमुख समस्याएं हैं, जिन्हें हल करने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

कार्यक्रम में प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, जनकवि सोमवारी लाल सकलानी जी, ज्येष्ठ प्रमुख अबल सिंह रावत, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह नेगी, लोकेंद्र जोशी, राजेंद्र भंडारी, दयाराम रतूड़ी, डॉ मुकेश नैथानी, डॉ नरेन्द्र डंगवाल, रायचंद राणा, रणवीर सिंह नेगी, उपाध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, गोविन्द बडोनी, जयप्रकाश कुकरेती, डीएमचंद्रवीर नेगी, कोषाध्यक्ष धनपाल गुनसोला, अमनदीप भट्ट, कृष्ण गोविंद कंसवाल, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने स्वर्गीय बडोनी जी की विचारधारा को आत्मसात करते हुए उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।

यह कार्यक्रम न केवल राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान का एक अवसर था, बल्कि यह स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उत्तराखंड के स्वाभिमान, संस्कृति और विकास की दिशा में एक मजबूत संदेश देने का प्रयास भी था। समारोह ने सभी उपस्थित लोगों को यह प्रेरणा दी कि बडोनी जी के आदर्शों को अपनाकर ही एक सशक्त और आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण संभव है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories