भीमताल में बस खाई में गिरी, 3 की मौत, 15 से अधिक घायल
नैनीताल 25 दिसंबर 2024 । आज उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग पर आमडाली के पास एक बड़ा हादसा हुआ। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस में 27 यात्री सवार थे। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक घायल हुए हैं।
घायलों को भीमताल के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर किया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों के लिए बेहतर इलाज और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना चालक के वाहन पर नियंत्रण खोने के कारण हुई। मामले की जांच जारी है।