Ad Image

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, सीएसपीजीसीएल और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच 1400 मेगावाट पंप्ड स्टोरेज परियोजना के लिए एमओयू साइन

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, सीएसपीजीसीएल और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच 1400 मेगावाट पंप्ड स्टोरेज परियोजना के लिए एमओयू साइन
Please click to share News

ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) और छत्तीसगढ़ सरकार के साथ जशपुर जिले के डांगरी में 1400 मेगावाट पंप्ड स्टोरेज आधारित हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के विकास के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता रायपुर के होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई और मुख्य सचिव अमिताभ जैन की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर. के. विश्नोई ने कहा कि यह परियोजना नवीकरणीय ऊर्जा को संतुलित करने, ग्रिड स्थिरता बनाए रखने और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि यह परियोजना रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी और क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।

समझौते पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मुख्य सचिव (ऊर्जा) सुबोध कुमार सिंह, सीएसपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार कात्यार और टीएचडीसीआईएल के निदेशक (तकनीकी) भूपेंद्र गुप्ता ने हस्ताक्षर किए।

टीएचडीसीआईएल के निदेशक (तकनीकी) भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह परियोजना ऊर्जा भंडारण और बिजली मांग प्रबंधन के लिए एक प्रभावी समाधान होगी। इस तकनीक के तहत ऑफ-पीक समय में अधिशेष बिजली से पानी को पंप किया जाएगा और पीक समय में बिजली उत्पादन किया जाएगा, जिससे ऊर्जा का कुशल उपयोग सुनिश्चित होगा।

समारोह में छत्तीसगढ़ सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक एस.के. मिश्रा और टीएचडीसीआईएल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। यह परियोजना भारत की स्वच्छ ऊर्जा यात्रा को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories