राष्ट्रपति आशियाना बनेगा देहरादून का नया गौरव ! 132 एकड़ का मल्टीथीम पब्लिक पार्क जल्द होगा जनता के नाम

देहरादून, 18 मार्च 2025: राष्ट्रपति सचिवालय ने देहरादून के ऐतिहासिक “राष्ट्रपति आशियाना” की 132 एकड़ प्रतिबंधित भूमि को विश्व स्तरीय मल्टीथीम पब्लिक पार्क में बदलने के जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। यह पार्क लंदन के मशहूर हाईड पार्क की तर्ज पर डिज़ाइन किया जाएगा, जिसमें प्रकृति, मनोरंजन और सामाजिक सद्भाव का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।माननीय राष्ट्रपति का खास तोहफा
जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनवरी में राष्ट्रपति सचिव से मुलाकात के दौरान इस परियोजना के लिए दृढ़ आग्रह किया था। उनके प्रयास रंग लाए और अब 20 जून 2025 को माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इस पार्क का शिलान्यास करेंगी। साल 2026 में यह जनता को समर्पित होगा। क्या-क्या होगा खास? * हरियाली और स्वास्थ्य के लिए हरा-भरा परिवेश *सांस्कृतिक कार्यक्रमों का केंद्र *घुड़सवारी, कला प्रदर्शनी, कैफेटेरिया और स्मारिका स्टोर *अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं: सड़क, बिजली, पानी, पार्किंग और सुरक्षा * जनता की राय को मिलेगा सम्मान
डीएम ने होटल एसोसिएशन, टूर ऑपरेटरों, एनजीओ और स्थानीय समुदायों के साथ गहन विचार-विमर्श कर इस परियोजना को जन-आकांक्षाओं के अनुरूप बनाने का संकल्प लिया है। राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर उपलब्ध फीडबैक फॉर्म के जरिए आप भी अपने सुझाव दे सकते हैं, जो पार्क की डीपीआर का हिस्सा बनेंगे।
देहरादून के लिए ऐतिहासिक कदम
यह पार्क न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि उत्तराखंड की जनता के लिए एक यादगार उपहार साबित होगा। 20 जून से “राष्ट्रपति आशियाना” के 21 एकड़ परिसर में आगंतुक सुविधा केंद्र भी शुरू होगा। तैयार होकर यह पार्क 2026 में देहरादून की शान बनकर उभरेगा।