गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 16 से 31 मार्च तक किया जायेगा आयोजित

टिहरी गढ़वाल 28 मार्च 2025। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिला गंगा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में नदी के किनारों पर संवेदनशील सभाओं के लिए एस.ओ.पी. हेतु एन.ओ.सी, एस.टी.पी. के उपचारित अपशिष्ट जल के पुनः उपयोग तथा गंगा स्वच्छता पखवाडे़ के संबंध में चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि नदी के किनारों पर होने वाली सभाओ के प्रबंधन का उद्देश्य भीड़ पर नियंत्रण, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ नदी में किसी भी प्रकार के अपशिष्ट पदार्थ कूड़े कचरे को प्रवाहित होने से रोकना है। नदी के किनारों पर संवेदनशील सभाओ के लिए एस.ओ.पी. हेतु जिला गंगा समिति से एन.ओ.सी. ली जाय। इसके साथ ही एस.टी.पी. के उपचारित अपशिष्ट जल के पुनः उपयोग वन विभाग की नर्सरियों में सिंचाई हेतु एवं अन्यत्र सिंचाई के रूप में करने को कहा गया। संबंधित अधिकारियों को गंगा गांवों का विजिट करते हुए गंदा पानी नदी में न गिरे, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। गंगा स्वच्छता पखवाडे़ का आयोजन 16 से 31 मार्च 2025 तक किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत को 31 मार्च तक नदी से लगे स्थानों पर स्वछता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये गये।
इस मौके पर एडीएम ए.के. पाण्डेय, डीएफओ टिहरी वन प्रभाग पुनीत तोमर, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम संदीप कश्यप, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान टिहरी प्रशान्त भारद्धाज, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद् टिहरी संजय कुमार, डीपीओ जिला गंगा समिति अरूण उनियाल आदि अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।