गणित विभागीय परिषद द्वारा क्विज़, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन

गणित विभागीय परिषद द्वारा क्विज़, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन
Please click to share News

ऋषिकेश, 30अप्रैल 2025 । श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पं. ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश स्थित गणित विभाग द्वारा गणित विभागीय परिषद के तत्वावधान में क्विज़, निबंध लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में गणितीय चिंतन, सृजनात्मकता और अभिव्यक्ति क्षमता को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ गणित विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. अनीता तोमर के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुआ। उन्होंने गणित को केवल एक विषय नहीं, बल्कि तार्किक सोच, समस्या समाधान और विश्लेषणात्मक क्षमता के विकास का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने छात्रों को गणित को जीवन के हर क्षेत्र में अपनाने और प्राचीन भारतीय गणितज्ञों के अद्वितीय योगदान—जैसे शून्य की अवधारणा, दशमलव प्रणाली और त्रिकोणमिति—से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर प्रो. दीपा शर्मा ने कहा, “गणितीय प्रतियोगिताएं छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ टीम भावना और आत्मविश्वास को भी बढ़ाती हैं।” वहीं, डॉ. गौरव वार्ष्णेय ने गणित के व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर प्रकाश डालते हुए शोध और नवाचार की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान किया।

क्विज़ प्रतियोगिता
क्विज़ का विषय “गणित का इतिहास” रखा गया था, जिसमें बी.एससी. और एम.एससी. के विभिन्न सेमेस्टरों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कड़े मुकाबले के बाद एम.एससी. चतुर्थ सेमेस्टर की टीम विजेता घोषित हुई, जिसमें नितेश बर्थवाल, लकी शर्मा, हर्षिता अग्रवाल और प्रेरणा शामिल रहे।

पोस्टर प्रतियोगिता
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने गणितीय विषयों, वास्तविक जीवन में गणित के प्रयोग और नवीन अवधारणाओं को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल ने मौलिकता, प्रस्तुति और विषयवस्तु की स्पष्टता के आधार पर सोनम नौटियाल को प्रथम, सार्थक सेमवाल को द्वितीय और विपुल मोहन को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया।

निबंध प्रतियोगिता
निबंध लेखन में छात्रों ने समाज में गणित की प्रासंगिकता, इसके विभिन्न पहलुओं और वर्तमान विकास पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विजेताओं में आयुष सिंह नेगी (प्रथम), आयुषी श्रीवास्तव (द्वितीय) और लक्की शर्मा (तृतीय) स्थान पर रहे।

निर्णायक एवं संचालन
इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ. कुमुद, डॉ. अंकुर कुमार और डॉ. पंकज रावत शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन बी.एससी. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा प्राची शर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पवन जोशी द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर शोधार्थी मोनिका, सजल, गीता बोरा, रश्मि राय, मुकेश सिंह सुगारा, प्रियंका और शिवानी सहित विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories