अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर हुआ मंथन

अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर हुआ मंथन
Please click to share News

देहरादून, 23 जून । इंटरमीडिएट कॉलेज बालावाला देहरादून में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में संगठन के संरक्षक प्रदीप डबराल और सत्यपाल सिंह नेगी ने शिक्षकों से संगठन के प्रति समर्पण की अपील करते हुए भविष्य की चुनौतियों से सचेत किया।

प्रांतीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण व महामंत्री महादेव मैठाणी ने बताया कि संघ के प्रयासों से गोल्डन कार्ड योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है। एनपीएस की धनराशि सीधे प्रान खातों में भेजने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होगी। बैठक में प्रमुख मांगें रखी गईं:

  • भर्ती पर लगी रोक हटाना
  • 2005 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन
  • डाउनग्रेड प्रधानाचार्यों को समय से वेतनमान
  • 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों को सामूहिक बीमा
  • पीटीए शिक्षकों का विनियमितीकरण व मानदेय
  • विद्यालय बंद होने पर राज्य स्तरीय समायोजन
  • स्वतः सत्रांत लाभ की बहाली

बैठक को डॉ. योगेश जोशी, दीपक मिश्रा, कपूर सिंह पंवार, शिव सिंह रावत, अनिल नौटियाल, विनोद बिजल्वाण सहित कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया। बैठक में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories