उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच की बैठक सम्पन्न

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच की बैठक सम्पन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 23 अगस्त 2025। उत्तराखंड चिन्हित राज्य आंदोलनकारी मंच टिहरी गढ़वाल की बैठक आज पूर्व निर्धारित समय, स्थान और एजेंडे के अनुसार अध्यक्ष श्री ज्योति प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य आंदोलनकारियों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।

📌 प्रस्ताव 1 – मंच का पंजीकरण उपनिबंधक चिट्स, फर्म एवं समितियों में कराने का निर्णय लिया गया। इसके लिए महासचिव श्री किशन सिंह रावत और उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र नौडियाल को जिम्मेदारी सौंपी गई।

📌 प्रस्ताव 2 – राज्य आंदोलनकारियों एवं उनके आश्रितों को 10% क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत वर्ष 2003 से बैकलॉग पद सृजित करने की मांग पर प्रस्ताव पारित हुआ।

📌 प्रस्ताव 3 – जिला मुख्यालय नई टिहरी में निर्माणाधीन शहीद स्मारक के निरीक्षण हेतु चार सदस्यीय समिति गठित की गई। समिति में श्री ज्योति प्रसाद भट्ट, श्री किशन सिंह रावत, श्री राजेंद्र सिंह असवाल एवं श्री देवेंद्र नौडियाल शामिल होंगे।

बैठक से पूर्व और बाद में सभी सदस्यों ने शहीद स्मारक स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई गईं, जिन्हें संबंधित इंजीनियर, ठेकेदार एवं कार्यदायी संस्था को शीघ्र सुधार हेतु अवगत कराया जाएगा।

बैठक में प्रमुख रूप से ज्योति प्रसाद भट्ट, किशन सिंह रावत, सुंदर लाल उनियाल, राजेंद्र सिंह असवाल, प्रवीन भंडारी, देवेंद्र दुमोगा, श्रीपाल चौहान, चंद्रवीर नेगी, देवेंद्र नौडियाल एवं शांति प्रसाद भट्ट मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories