महादेव क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट: बजरंग 11 ने फाइनल में बनाई जगह

टिहरी गढ़वाल, 26 सितम्बर। महादेव क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट समिति के तहत शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले खेले गए।
क्वार्टर फाइनल मुकाबला: नरसिंह देव क्लब चमियाला और बजरंग 11 के बीच खेले गए अंतिम क्वार्टर फाइनल में बजरंग 11 के कप्तान रोहित मेहरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 150 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में चमियाला की टीम पूरी कोशिश के बावजूद 135 रन ही बना पाई।
इस मैच के नायक रहे गोलू चट्टान, जिन्होंने मात्र 6 गेंदों पर तूफानी 34 रन बनाए और साथ ही 2 विकेट भी झटके। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ बजरंग 11 ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल मुकाबला: पहले सेमीफाइनल में खाकी वॉरियर्स और बजरंग 11 आमने-सामने थे। टॉस जीतकर बजरंग 11 ने एक बार फिर बल्लेबाजी का फैसला लिया और 12 ओवरों में 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। कप्तान रोहित मेहरा ने जिम्मेदारी निभाते हुए 46 रनों की शानदार पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी खाकी वॉरियर्स की टीम दबाव में दिखाई दी और 12 ओवरों में सिर्फ 113 रन ही बना पाई।
इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच आनंद रहे, जिन्होंने 13 गेंदों पर धुआंधार 52 रन ठोके और गेंदबाजी में भी 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
बजरंग 11 की लगातार जीतों ने उन्हें टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँचा दिया है, जहां अब दर्शक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।