टिहरी झील में तीन दिवसीय इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप 2025 वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं शुरू, 22 देशों के 300 एथलीट दिखाएंगे दम

टिहरी गढ़वाल, 27 नवम्बर । टिहरी बांध झील में शुक्रवार से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्याकिंग और कैनोइंग की बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता शुरू हो गई। पहली बार टिहरी झील में आयोजित की जा रही इस इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप 2025 और चौथे टिहरी कप कैनोइंग एंड कयाकिंग चैंपियनशिप में भारत समेत 22 देशों के करीब 300 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।
प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय व नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आयोजन क्षेत्र की खेल एवं पर्यटन संभावनाओं को नई ऊंचाई देगा।

इस हाई लेवल प्रतियोगिता का आयोजन टीएचडीसी इंडिया लि. और इंडियन क्याकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन (आईकेसीए) के सहयोग से किया जा रहा है।


उत्तराखंड पर्यटन विभाग और आईटीबीपी भी आयोजन में सहायक भूमिका निभा रहे हैं।टीएचडीसी ने टूर्नामेंट के लिए झील एवं आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण, आकर्षक लाइटिंग, हेलीपैड और उपकरणों की व्यवस्था पूरी कर रखी है। प्रतिभागी, कोच और मैनेजर समेत अधिकांश विदेशी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी कोटी कॉलोनी पहुंच चुके हैं।

यह प्रतियोगिता 30 नवंबर तक चलेगी, जिसमें पुरुष एवं महिला वर्ग की ओपन क्याकिंग और कैनोइंग की रोमांचक स्पर्धाएं देखने को मिलेंगी।
इस मौके पर विधायक किशोर उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, मुख्य महाप्रबंधक जन संचार डॉ ए एन त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबंधक टिहरी एम के सिंह, कैनोइंग क्याकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा, ओलम्पिक एसोसिएशन उत्तराखंड के महामंत्री डी के सिंह, प्रतिभागी, कोच और मैनेजर समेत अधिकांश विदेशी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद रहे।
विस्तृत खबर जारी



