उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की पहल पर टिहरी गढ़वाल में कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का शुभारंभ

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 19 जुलाई, 2024। शुक्रवार को क्रीड़ा विभाग के नवनिर्मित भवन सभागार, नई टिहरी मे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्जवलित कर कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिला प्रशासन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित कैरियर काउंसिलिंग में न्याय/विधिक, राजस्व, चिकित्सा, विकास पुलिस/अग्निशमन, सैन्य, शिक्षा, वन, इंजीनियरिंग, ग्राम्य विकास के कैरियर काउंसलर द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की जानकारी दी गई।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि अपने सारे विकल्पों को लिखकर सूची बना लें और परिवारिक पृष्ठभूमि, वित्तीय स्थिति का मूल्यांकन कर क्षमतानुसार विकल्प का चुनाव करें। लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करें तथा अन्य विकल्प भी जरूर रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य को हांसिल करने के लिए मानसिक और शाररिक रूप से स्वस्थ होने के साथ ही कड़ी मेहनत और धैर्य जरूरी है। किसी भी विकल्प को चुनने के बाद छोटी-छोटी परेशानियों से घबराना नहीं है। यूपीएससी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि विषयों के ज्ञान के साथ-साथ करेंट अफियर्स, राइटिंग और स्पीकिंग पर भी फोकस करना जरूरी है।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने प्रश्नों को लिखकर चर्चा करें, यह कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सेसन ब्लॉक में भी छात्र-छात्राओं को कैरियर से संबंधित जानकारी दी जायेगी। इसके साथ जनपद में अपने-अपने क्षेत्रों मंे बेहत्तर कार्य करने वालों को सेसन में बुलाकर प्रेरणास्वरूप उनके बारे में जानकारी दी जायेगी।

सिविल जज(सी.डि.)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल आलोक राम त्रिपाठी ने कानून की जानकारी देते हुए बताया कि इस क्षेत्र में संविधान और कानून को जानना जरूरी है। उन्होंने सामान्य कानून प्रवेश परीक्षा (ब्स्।ज्), एलएलबी, अभियोजन अधिकारी, कॉर्पाेरेट वकील, सरकारी वकील, बचाव पक्ष के वकील, कानून फार्मस् के संबंध में जानकारी दी गई। डीडीओ मो. असलम द्वारा विकास, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी अमित रॉय द्वारा चिकित्सा, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव ने कौशल विकास एवं अन्य योजनाओं, एसडीएम घनसाली अपूर्वा सिंह द्वारा यूपीएससी एवं राजस्व आदि अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित जानकारी दी गई।

इस मौके पर डिग्री कॉलेज नई टिहरी की छात्रा मोनिका ने पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप पहाड़ में रहकर कुछ करने को लेकर मार्गदर्शन की अपेक्षा की। छात्र-छात्राओं ने कहा कि कोचिंग के लिए बाहर न जाना पड़े, इसके लिए यहीं पर कोचिंग संस्थान खोले जायें। ऑल सेण्ड्स स्कूल के छात्र आशीष रावत ने कैरियर काउंसिलिंग में विकल्पों के दोनो अच्छे-बूरे पहलूओं पर चर्चा किये जाने की बात कही। जीआईसी मौलधार के छात्र साजिद ने यूपीएससी और इंजीनियरिंग में जाने को लेकर जानकारी चाही। इसी प्रकार अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा भी प्रश्नोत्तरी कर अपनी शंकाओं का निदान किया गया।

इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, सीईओ एस.पी. सेमवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेन्द्र कुमार आदि अन्य अधिकारी, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!