Ad Image

डीएम ने कहा अधिकारी समस्याओं का समय पर करें निस्तारण

डीएम ने कहा अधिकारी समस्याओं का समय पर करें निस्तारण
Please click to share News

नई टिहरी,  23 दिसम्बर 2019

जिलाधिकारी डा. वी.षणमुगम के जनता दरबार लगाकर कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे आमजन की समसस्या को समय पर निपटा दें ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।  

जनता दरबार में नारंगी गांव के सुरेंद्र दत्त ने विकलांग पेंशन देने व सम्पत्ति लाल ने सड़क निर्माण की मांग की मांग की। वहीं बौराड़ी निवासी सुभाष सिंह रावत ने व्यावसायिक भूखंड के दाखिले खारिज की समस्या डीएम के समक्ष रखी तो मान बहादुर ने निशुल्क इलाज की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही के निर्देश दिये। 

सामाजिक कार्यकर्ता मनोरमा नकोटी ने बादशाही थौल वार्ड नं 8 में चंबा-नई टिहरी मोटर मार्ग पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की मांग की।थौलधार की  अनीता देवी ने पीएम आवास की मांग की जिस पर डीएम ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

admin

Related News Stories