उत्तराखंडविविध न्यूज़
महाविद्यालय खाड़ी में “नशा मुक्त समाज: एक सामूहिक प्रयास” विषय पर कार्यशाला आयोजित

टिहरी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में एंटी ड्रग सेल के तत्वावधान में “नशा मुक्त समाज : एक सामूहिक प्रयास” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।
मुख्य वक्ता डॉ. सीमा पांडेय ने कहा कि नशामुक्त समाज केवल आकांक्षा नहीं, बल्कि राष्ट्र की सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य प्रगति की बुनियाद है। उन्होंने बताया कि नशा शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्थिरता को कमजोर करता है, जबकि नशामुक्त वातावरण व्यक्तियों को संतुष्ट जीवन जीने का अवसर देता है।
एंटी ड्रग सेल के संयोजक डॉ. शनव्वर ने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही विकसित राष्ट्र की आधारशिला है।
कार्यक्रम में डॉ. निरंजना शर्मा, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. मीना, डॉ. संगीता बिजलवान सहित शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



