उत्तराखंडराजनीतिविविध न्यूज़

लोकतंत्र का गला घोट रही भाजपा- नेगी

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 29मार्च 2023। केंद्र सरकार की दमनकारी तानाशाहीपूर्ण रवैया से आक्रोषित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई टिहरी गीता भवन से गणेश चौक बोराडी तक मशाल जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा लगातार सत्ता के मद में लोकतंत्र का गला घोंट रही है। ये प्रतिशोध की प्रकाष्ठा है। सरकार की दमनकारी तानाशाही रवैया से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है । केंद्र सरकार विद्वेष की भावना से कार्य कर रही है ई ड़ी ,सी बी आई का दुरुपयोग किया जा रहा है । विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार को जनता से जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे । ग्यारह लाख करोड़ एस बीआई एलआईसी और जनता का ,अडानी ने डूबा दिया । बीस हजार करोड़ रुपए अडानी की कंपनी में किसका है । नीरव ललित मोदी चौदह हजार करोड़ भारत मां का लूट कर भाग गए। ऐसे ओबीसी समर्थकों व ऐसे ओबीसी को दंड वत जो भारत माता को लगातार आर्थिक चोट पहुंचा रहे हैं और प्राणों से प्रिय भारत मां को नुकसान पहुंचा रहे हैं । उन्होंने कहा कि सरकार मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाने को और विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा केंद्र सरकार अपना तानाशाही रवैया बदल दे नहीं तो सड़क से लेकर सदन तक भाजपा के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा उन्होंने कहा केंद्र सरकार अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए इस तरह के कुकृत्य कर रहे हैं कहां की केंद्र सरकार आम जनमानस का खून चूसने का काम कर रही है और अपनी उद्योगपति मित्र अडानी को 70 हजार करोड़ रूपया मुफ्त में दे रहे हैं।
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह नेगी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश राणा प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला नरेंद्र सिंह राणा शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल, प्रदेश कांग्रेस के नेता महेश जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिंह रावत, जिला प्रवक्ता एडवोकेट जयवीर सिंह रावत रजाखेत ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, जिला उपाध्यक्ष मुर्तुजा बैग, युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव विजय पाल सिंह रावत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप कुमार, विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल युवा कांग्रेसी प्रदेश महामंत्री लखबीर सिंह चौहान संतोष आर्य, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रदीप कुमार छात्र महासंघ महासचिव विकास साह,देवांग चमोली,उमेश पंवार, वीरेंद्र दत्त खुशहाल सिंहआदि ने मशाल जुलूस में शामिल हुए ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!