Ad Image

उत्तराखंड में फिर बारिश और बर्फ़बारी की संभावना

उत्तराखंड में फिर बारिश और बर्फ़बारी की संभावना
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार,16 जनवरी 2020

देहरादून/नई टिहरी: मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने उत्तराखंड में अगले तीन दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। पहाड़ी क्षेत्रों में हिमस्खलन भी हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी को टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल में कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है। 

सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रात के समय भारी बर्फबारी हो सकती है। इस बार गर्म हवा के कारण बर्फ अधिक नहीं गिरेगी, बारिश ज्यादा होगी। इस कारण पहाड़ों पर हिमस्खलन की भी आशंका है। उन्होंने कहा कि खासकर औली, चमोली, बद्रीनाथ, पिथौरागढ़ में बर्फ फिसलने से दिक्कत हो सकती है, इसलिए लोगों को सतर्क रहना होगा।

कहा कि 17 जनवरी को भी बारिश और बर्फबारी होगी, लेकिन पहले दिन की अपेक्षा कम होगी। इस दौरान मसूरी, चकराता, धनोल्टी, नैनीताल, मुक्तेश्वर, टिहरी, पौड़ी सहित 2000 मीटर या इसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। 18 जनवरी को भी हल्की बारिश होगी और 19 से मौसम साफ हो जाएगा।


Please click to share News

admin

Related News Stories