नकोट गैस एजेंसी से गैस वितरण की मांग
प्रगतिशील जन विकास संगठन ने की भाली, जयकोट, फलसारी मोटरमार्ग पर गैस वितरण की मांग
गढ़ निनाद समाचार * 22 जनवरी 2020
नई टिहरी/गजा:(डीपी उनियाल) विकास खण्ड चम्बा के एक दर्जन से ज्यादा गांवों के लिए गैस वितरण की सुविधा आज भी उपलब्ध नहीं है। खाण्ड, भाली, बिरोगी, गडवाल गांव व फकोट के जयकोट, फलसारी गांव सभाओं के दर्जनों गांवो में इन्डेन गैस वितरण केन्द्र नकोट से माह में एक दिन गैस वितरण करने के लिए प्रगतिशील जन विकास संगठन टिहरी गढवाल गजा ने जिलाधिकारी टिहरी नई टिहरी तथा जिला पूर्ति अधिकारी नई टिहरी से मांग की है।
जिलाधिकारी नई टिहरी को भेजे मांग पत्र मे संगठन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने अनुरोध किया कि खाण्ड, गडवाल गांव, बिरोगी, भाली, जयकोट, फलसारी ग्राम सभाओं मे गैस के लिए लोगों को गजा आना पड़ता है तथा धन व समय की बर्बादी होती है साथ ही उन्हें गैस मंहगा पड़ जाता है। जबकि सड़क मार्ग है तथा गैस वितरण किया जा सकता है।
मांग करने वालों में राजेन्द्र सिंह सजवाण प्रधान खाण्ड, सुरजीत सिंह भाली, लक्ष्मी देबी चौहान बगीद, प्रियंका जयकोट के अलावा ठंखी सिंह नेगी, बबेन्दर सिंह नेगी, मदन सिंह खडवाल हैं। उन्होंने कहा कि नकोट वितरण केन्द्र से हर माह गैस वितरण करने के लिए आदेश किया जाए।