दिसम्बर 2019 में जीएसटी से कमाई 1,03,184 करोड़ रुपये
2019 दिसम्बर में जीएसटी राजस्व का सकल संग्रह 1,03,184 करोड़ रुपये हुआ
गढ़ निनाद * दिल्ली
01 जनवरी 2020
ताजा रिपोर्ट के अनुसार माह दिसम्बर, 2019 में सकल जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) राजस्व संग्रह 1,03,184 करोड़ रुपये का हुआ जिसमें सीजीएसटी (CGST) 19,962 करोड़ रुपये, एसजीएसटी (SGST) 26,792 करोड़ रुपये, आईजीएसटी (IGST) 48,099 करोड़ रुपये (आयात पर संग्रहीत 21,295 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (cess) 8,331 करोड़ रुपये (आयात पर संग्रहीत 847 करोड़ रुपये सहित) हैं।
नवम्बर माह के लिए 31 दिसम्बर, 2019 तक दाखिल किए गए जीएसटीआर 3बी रिटर्न की कुल संख्या 81.21 लाख है।
घरेलू लेन-देन से दिसंबर, 2019 के दौरान प्राप्त जीएसटी राजस्व ने दिसंबर, 2018 के दौरान हासिल राजस्व की तुलना में 16 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़त दर्शायी है। यदि हम आयात से प्राप्त आईजीएसटी पर भी विचार करें, तो दिसंबर, 2019 के दौरान प्राप्त कुल राजस्व ने दिसंबर, 2018 के दौरान हासिल राजस्व की तुलना में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दिसंबर, 2019 के दौरान वस्तुओं के आयात पर आईजीएसटी में 10 प्रतिशत की ऋणात्मक वृद्धि हुई है, लेकिन यह पिछले माह के 13 प्रतिशत ऋणात्मक वृद्धि और अक्टूबर माह के 20 प्रतिशत की ऋणात्मक वृद्धि की तुलना में सुधार को दर्शाती है।
सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी के लिए 21,814 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 15,366 करोड़ रुपये का निपटान किया है। दिसम्बर, 2019 में नियमित निपटान के बाद केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 41,776 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 42,158 करोड़ रुपये है।
नीचे दिए गए चार्ट द्वारा चालू वर्ष के दौरान राजस्व के रुझान को दर्शाता है: