Ad Image

चिकित्सालय ने दूसरी वर्षगांठ पर मेडिकल कैम्प लगा किया सैकड़ों मरीज़ों का परीक्षण

चिकित्सालय ने दूसरी वर्षगांठ पर मेडिकल कैम्प लगा किया सैकड़ों मरीज़ों का परीक्षण
Please click to share News

दूसरी वर्षगांठ पर मेडिकल कैम्प लगा किया सैकड़ों मरीज़ों का परीक्षण

गढ़ निनाद * चमोली 

पीपलकोटी: (कुलबीर बिष्ट की रिपोर्ट) 

स्वामी विवेकानंद धमार्थ चिकित्सालय सेमलडाला की दूसरी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर आयोजित मेडिकल कैम्प में पथरी, बवासीर हर्निया व अन्य रोगों के 10 सफल ऑपरेशन के साथ ही सौ से अधिक हड्डी रोग के मरीजों का परीक्षण किया गया। डाॅ0 कपिल त्यागी द्वारा लगभग मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाईयां वितरित की गयी।

ग़ौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद धमार्थ अस्पताल पीपलकोटी के संचालन के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अस्पताल परिवार, क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधि, क्षेत्रीय जनता और जनपद के कोने-कोने से आये हुए स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मरीज व उनके तीमरदारों ने अस्पताल की दूसरी वर्षगांठ बड़े धूम-धाम से मनाया गया।

यह खबर: “भलु लागो छे हमारू पहाड… की रंगारंग प्रस्तुति के साथ बंड मेला सम्पन्न
भी पढ़ें

यह खबर: “उत्तरकाशी माघ मेले में दिखी गंगा-यमुना संस्कृति की झलक
भी पढ़ें

कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि बद्रीनाथ मन्दिर के धर्माधिकारी त्रिभुवन उनियाल, विशिष्ट अतिथि 75 आर.सी.सी कमान अधिकारी ग्रेफ मेजर सच्चू सी.एस.एम, आरएसएस के विभाग प्रचारक चिरंजीवी, दिल्ली यथार्थ अस्पताल के डाॅ0 कपिल त्यागी, डाॅ0 हामिदी, नगर पंचायत पीपलकोटी अध्यक्ष रमेश बण्डवाल, बण्ड संगठन के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सती, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह  ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्या मन्दिर पीपलकोअी की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

यह खबर: “चार बड़े फ़ेस्टिवल कराने को पर्यटन विभाग की कसरत तेज
भी पढ़ें

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मन्दिर समिति के धर्माधिकारी त्रिभुवन उनियाल ने कहा कि सीमान्त जनपद चमोली के लिए यह अस्पताल वरदान साबित हो रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर लोग स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में पलायन कर रहे हैं वहीं यह अस्पताल निश्चित तौर पर आने वाले समय में पलायन को रोकने में सहयोगी रहेगा। विभाग प्रचारक चिरंजीवी ने कहा कि इस संघ की प्रेरणा व क्षेत्रीय लोगों व पूरे जनपद में मिलकर अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने की भरपूर कोशिश की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन अतुल शाह व बलबीर सिंह द्वारा किया गया।

यह खबर: “रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से बंड मेले का भव्य आगाज
भी पढ़ें

इस अवसर पर बण्ड संगठन के सौजन्य से मुख्यअतिथियों के साथ ही कैम्प में आये हुए डाॅ0 को प्रतीक चिन्ह व कैलाश भट्ट द्वारा निर्मित गढवाली टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द चिकित्सालय पीपलकोटी के चिकित्सा प्रभारी डाॅ0 मुकेश उनियाल, दंत चिकित्सक विकास पोखरियाल, डाॅ0 अनिल त्यागी, डाॅ0 अजय, डाॅ0 शंशाक, व्यवस्थापक बलबीर, बण्ड संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी, व्यापार संघ अध्यक्ष दीपक राणा, जोशीमठ भाजपा नगर अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया, पूर्व जिपंस देवेन्द्र नेगी, प्रधानाचार्य विद्या मन्दिर पीपलकोटी, एकल विद्यालय की आचार्य सहित कई लोगों नें निस्वार्थ सहयोग दिया।

सम्बंधित खबरें भी पढ़े:

 


Please click to share News

admin

Related News Stories