बर्ड वाचिंग से मिलेगा स्वरोजगार
गढ़ निनाद * 14 जनवरी 2020
पौड़ी: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल 15 जनवरी को बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ खिर्सू में करेंगे।
जिलाधिकारी ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के निवासियों को स्वरोजगार हेतु एक और नवीन पहल ‘‘बर्ड वाचिंग’’ का तोहफ़ा दिया है। जिसके तहत अब ग्रामीण लोग बर्ड वाचिंग के ज़रिये अपने आजीविका का संबंर्धन कर सकेंगे।
जिला पर्यटन विकास विभाग द्वारा खिर्सू में दिनांक 15 जनवरी 2020 से 19 जनवरी 2020 तक पांच दिवसीय बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 15 जनवरी 2020 को खिर्सू में किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवा परिदों की विचरण आदि गति-विधि संबंधी डाटा संकलित करेंगे तथा दक्ष होकर जनपद में आने वाले पर्यटकों एवं पंछी प्रेमियों के लिए बर्ड वाचिंग के क्षेत्र में गाइड के रूप कार्य कर, अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकेंगे।