ग्रामीण बैंक पर फ़र्जी ऋण देने का आरोप
गढ़ निनाद समाचार 6 फरवरी 2020
नई टिहरी: विकास खंड चंबा एवं नरेंद्र नगर के कई ग्रामीणों ने उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा नागणी पर फर्जी तरीके से कृषि ऋण देने एवं कमीशन खोरी का आरोप लगाया है। चंबा ब्लाक के ज्येष्ठ प्रमुख सजंय मैठाणी, बीच बचाओ आंदोलन के विजय जड़धारी, पूर्व प्रधान विजयपाल राणा व क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र रावत ने एक प्रेसकांफ्रेस कर बैंक पर दलित समाज के अधिकांश गरीब लोगों को फर्जी ऋण देने का आरोप लगाते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
नई टिहरी सुमन पार्क में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चंबा के ज्येष्ठ प्रमुख संजय मैठाणी एवम बीज बचाओ आंदोलन के विजय जड़धारी ने कहा कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की नागणी शाखा ने वर्ष 2011 से 2018 के बीच भोले भाले गरीब किसानों की फ़र्जी खाता खतौनी बनाकर उनको फ़र्जी ऋण दिया है। जिसका पता लंबे समय बाद तब चला जब लोगों को ऋण वसूली के नोटिस आने लगे।
मैठाणी ने कहा कि स्वाडी गांव के राजू नाम के एक दलित किसान ने तीन साल पहले इसी फ़र्जी ऋण के चक्कर में आत्महत्या कर दी थी। कहा कि जिन गरीब लोगों की सालाना आय 10 हजार रुपये से भी कम है उन्हें 80-80हजार रुपये के नोटिस आ रहे हैं। मैठाणी ने बैंक द्वारा जारी किए गए कई नोटिस भी दिखाए। उन्होंने बताया कि ऐसे लगभग 500 मामले होने का अंदेशा है। कहा कि 18 फरवरी को हमने दोनों विकास खंडों के ऐसे पीड़ित लोगों की बैठक बुलाई है जिसमें और भी मामले सामने आने की उम्मीद है। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की जांच करने की मांग की है।