टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर दो बल्लेबाज बने राहुल
बुमराह ने भी लगाई लंबी छलांग
नई दिल्ली। टी20 क्रिकेट में के. एल. राहुल दुनिया के नंबर दो बल्लेबाज बन गये हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सिरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम के एल राहुल को मैन ऑफ द सिरीज़ के अलावा आईसीसी रैंकिंग में भी मिला है । राहुल ने चार पायदान की लंबी छलांग लगाई है और वह टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर दो बल्लेबाज बन गए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरिज़ में राहुल ने दो अर्धशतक सहित कुल 224 रन बनाए थे। टी20 क्रिकेट में राहुल की यह कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। उनके कुल 823 अंक हैं। टी20 में बल्लेबाज़ों की सूची के नंबर एक पर पाकिस्तान के बाबर आजम कब्ज़ा जमाए हुए हैं। बाबर के कुल 879 अंक है।
बल्लेबाज़ों की श्रेणी में कप्तान विराट कोहली चार मैचों में 105 रन बनाकर नौवें स्थान पर बरकरार हैं, जबकि राेहित शर्मा 10वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले दोनों मुक़ाबलों में रोहित ने लगातार अर्धशतक जड़े थे। वहीं श्रेयस अय्यर 63 से 55वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसी के साथ दुनिया के टॉप 10 टी20 बल्लेबाज़ों की सूची में तीन भारतीय हो गए हैं।