Ad Image

नए सत्र से पहले नए भवन में विद्यालय शिफ्ट करें- डीएम

नए सत्र से पहले नए भवन में विद्यालय शिफ्ट करें- डीएम
Please click to share News

गढ़ निनाद * 17 फरवरी 2020

पौड़ी: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने केन्द्रीय विद्यालय पौड़ी को अपने नव निर्मित भवन में नए सत्र से पहले शिप्टिंग को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने विद्यालय के प्रधानाचार्य को नये सत्र शुभारंभ से पूर्व अप्रैल माह तक विद्यालय को अपने भवन में शिप्ट करने के निर्देश दिये। जबकि विद्यालय निर्माण कार्यदायी संस्थान सीपीडब्लुडी के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। 

जबकि विद्यालय को जाने वाली मोटर मार्ग को उपजिलाधिकारी पौडी, आरटीओ पौडी एवं लोनिवि व संबंधित अधिकारी को संयुक्त निरीक्षण कर, मोटरमार्ग में आने वाली कमियों को ठीक करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर कमाण्डेट एसएसबी एन. एस.रौतेला, उपजिलाधिकारी पौड़ी अंशुल सिंह, अपर निदेशक कृषि डा0 परमाराम, प्रधानाचार्य केवि पौडी पी.चन्द्रा, आरटीओ सुनील शर्मा,  पीटीए उपाध्यक्ष ओपी जुगरान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

admin

Related News Stories