स्वच्छ भारत: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एन०सी०सी० कैडेट्स द्वारा सफाई अभियान
22 फरवरी 2020 * गढ़ निनाद न्यूज़
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आज स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत एन०सी०सी० प्रभारी डॉ० तनु मित्तल एवं समस्त कैडेट्स के द्वारा महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। समस्त कैडेट्स के द्वारा महाविद्यालय परिसर में प्लास्टिक कूड़ा निस्तारण, अन्य सूखाकूड़ा खरपतवारो की कटाई, फलदार वृक्षों तथा अन्य वृक्षों की साफ-सफाई की गई।
डॉ० पी० द० ब० हि० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में इस मौके पर एन०सी०सी० प्रभारी डॉ० तनु मित्तल ने समस्त कैडेट्स को साफ-सफाई बारे में जागरूक कर स्वयं की स्वच्छता रखने हेतु संकल्प दिलाया। डॉ० मित्तल ने बताया कि स्वच्छ-भारत अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य मात्र अक्टूबर माह में सफाई ना करके वर्ष-भर सफाई अभियान चलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि हमें शुरुआत अपने से करनी होगी, तब जाकर हम सभी आगे बढ़ पाएंगे। प्रभारी डॉ० मित्तल ने अनुशासन, देश-भक्ति और एकता का परिचय कराते हुए सभी को एकजुट रहने के लिए संकल्पित किया।
22 फरवरी 2020 * गढ़ निनाद न्यूज़
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आज स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत एन०सी०सी० प्रभारी डॉ० तनु मित्तल एवं समस्त कैडेट्स के द्वारा महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। #SwachhBharat #ncc #ncccadets #gpgckotdwar pic.twitter.com/VRHHJpDKSc— Garh Ninad (@GarhNinad) February 24, 2020
इस अवसर पर कैडेट आशीष रावत, सौरभ रावत, मयंक नेगी, अंकित नेगी, प्रियंका तथा अन्य कैडेट उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें भी पढ़ें:
- “राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में “कक्षा शिक्षण प्रबंधन” कार्यशाला का समापन“
- “कक्षा शिक्षण प्रबंधन” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
- पीजी कॉलेज कोटद्वार में ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ को लेकर वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न
- प्रो.जानकी पंवार ने महाविद्यालय के कैडेट्स को किया सम्मानित
- प्रो0 जानकी पंवार के सम्मान में प्रोफेसर क्लब द्वारा विदाई समारोह