हादसा

सूअर के हमले में मां बेटी घायल: अस्पताल भर्ती

Please click to share News

खबर को सुनें

नई टिहरी * गढ़ निनाद, 1नवम्बर 2019

विकास खण्ड प्रतापनगर की ओखला निवासी गुड्डी देवी पत्नी देव सिंह तथा कविता पुत्री देव सिंह को जंगली सुअर ने हमला कर घायल कर दिया। जंगली जानवरो के आक्रमण से ग्रामीणों में काफी भय का माहौल बन रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से जंगली सुअरों को मारने की गुहार लगाई है। 

मामला प्रताप नगर के ओखला गांव का है 3सुबह करीब 9:00 बजे ग्रामीण महिलाओं के साथ एक मां- बेटी ओखला गांव की कानी गाड़ नामे तोक पर घास लेने जा रही थी कि अचानक जंगली सुअर ने हमला बोल दिया।

अचानक हुए हमले को देख ग्रामीण महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे सुअर भाग गया लेकिन बेटी को सर पर गंभीर चोट तथा मां को भी गंभीर चोटें आई।

जिसके बाद ग्रामीण महिलाओं ने दोनों मां बेटियों को सड़क पर लाया गया और ग्रामीणों को फोन किया। ग्रामीणों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद 108 को फोन किया गया लेकिन आपातकालीन सेवा 108 एक घण्टे से भी ज्यादा देरी से घायलों को लेने घटनास्थल पर पहुंची।

दोनों घायलों को सामुदायिक स्वाथ्यय केंद्र लंबगांव पहुंचाया गया जहाँ दोनों का उपचार किया जा रहा है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!