Ad Image

बाहर से आने वाले वाले क्वारंटाइन में रहने में करें सहयोग

बाहर से आने वाले वाले क्वारंटाइन में रहने में करें सहयोग
Please click to share News

Garh Ninad News (GNN) * 23 March 2020

Govind Pundir

पौड़ी: जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के गांवों में कोरोना वायरस संक्रमण से नियंत्रण प्रबंधन, बचाव को लेकर बाहर से आने वाले लोगों को सामाजिक दूरी बनाने तथा क्वारंटाइन पर रहने हेतु संबंधित व्यक्ति एवं ग्रामीणों को सहयोग देने की अपील की। 

उन्होने कहा कि जनपद के विभिन्न गांवों में बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों का जिला प्रशासन गम्भीरता से माॅनेट्रिंग का कार्य कर रहे है। जिस हेतु समस्त प्रधान ग्राम पंचायत एवं संबंधित ग्राम पंचायत विकास/ ग्राम विकास, अधिकारियों द्वारा दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को जो बाहर से गांव में आ रहे है, उन्हें अपने परिवार, वृद्धजनों एवं लोगों से अलग रहने की हिदायत दे। कोरोना वायरस कोविड 19 संक्रमण की लक्षण की समयावधि तक उक्त महामारी रोग से बचाव एवं रोकथाम हेतु सामाजिक दूरी (Social Distancing), क्वांरटाइन में रहेगें।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण अथवा सर्दी, जुकाम, खाॅसी, बुखार आदि पाये जाने पर इसकी सूचना संबंधित ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी या आपदा प्रबंधन कार्यालय पौड़ी गढ़वाल के कार्यालय कन्ट्रोल रूम नम्बर 01368 – 221840 पर अनिवार्य रूप से सूचना दे।


Please click to share News

admin

Related News Stories