उत्तराखंडकारोबार / रोजगारविविध न्यूज़साइंस & टेक्नोलॉजी

ओमस्पेस को स्वदेशी लॉन्च व्हीकल के लिए 3 मिलियन डॉलर की प्री-सीड फंडिंग

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून, 24 जुलाई 2025 । भारतीय स्पेस-टेक स्टार्टअप ओमस्पेस रॉकेट एंड एक्सप्लोरेशन प्राइवेट लिमिटेड को भारत में स्वदेशी स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल ‘Infinity One’ के विकास हेतु 3 मिलियन डॉलर की प्री-सीड फंडिंग प्राप्त हुई है। यह फंडिंग एक फैमिली ऑफिस और एंजेल इन्वेस्टर द्वारा दी गई है।

ओमस्पेस, जो अहमदाबाद स्थित EDII के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर CrAdLE में इनक्यूबेटेड है, लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) के लिए डिजाइन किए गए मॉड्यूलर लॉन्च सिस्टम ‘Infinity One’ का निर्माण कर रहा है, जो 350 किलोग्राम तक का पेलोड 800 किमी तक ले जाने में सक्षम होगा।

फंडिंग से ओमस्पेस अब प्रोटोटाइप को अंतिम रूप देगा, परीक्षण लॉन्च शुरू करेगा, रिसर्च टीम का विस्तार करेगा और मैन्युफैक्चरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाएगा।

डॉ. रविंद्र मिस्त्री, सह-संस्थापक, ने कहा, “हमारा लक्ष्य है भारत से स्पेस तक की पहुंच को किफायती और सरल बनाना। यह फंडिंग हमारे लिए मील का पत्थर है।”

डॉ. सत्य रंजन आचार्य, निदेशक CrAdLE, ने कहा, “ओमस्पेस जैसे स्टार्टअप भारत को वैश्विक स्पेस-टेक मानचित्र पर मजबूत उपस्थिति दिला रहे हैं।”

अब तक CrAdLE ने 135 से अधिक स्टार्टअप्स को समर्थन दिया है, विशेषकर मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग, रिन्युएबल एनर्जी और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में।

ओमस्पेस की उड़ान भारत के अंतरिक्ष भविष्य की नई कहानी लिख रही है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!