विविध न्यूज़

झटका: पूर्व जिला पंचायत सदस्य रागिनी भट्ट समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी का दामन

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद न्यूज़* 5 जुलाई 2020

नई टिहरी : आज रविवार को टिहरी में पूर्व कैबिनेट मंत्री व उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै के केन्द्रीय कार्यालय में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रागनी भट्ट की अगुवाई भाजपा व उसके कई अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं

ने उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इससे भाजपा को करारा झटका लगा है।

इस मौके पर दिनेश धनै ने पार्टी में शामिल हुए सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज राष्ट्रीय पार्टीयों से युवाओं का मोह भंग हो गया है। उन्होने कहा कि आज राज्य हित व क्षेत्र हित में उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी की रीति- नीति प्रदेश हित में महसूस हुई है इसलिए आज सभी लोग भारतीय जनता पार्टी व उसके अनुसांगिक संगठनो को छोड़कर वरिष्ठ नेत्री रागिनी भट्ट एवं जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी में शामिल हुए हैं।

भाजपा छोड़ पार्टी में शामिल हुई पूर्व जिला पंचायत सदस्य रागिनी भट्ट ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में अन्तर है। कहा कि बीजेपी ने युवाओं को रोजगार का दिवास्वप्न दिखाया था, आज युवा वर्ग बेरोजगार भटक रहा है। उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थामा है और आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी क्षेत्रीय पार्टी क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी ၊

वहीं जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी ने कहा कि आज युवा वर्ग के लिए अगर कोई पार्टी कुछ कर सकती है तो वह उजपा है। कहा कि हमारी पार्टी क्षेत्र के छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी, जिनको राष्ट्रीय पार्टीयों ने आज तक नजर अंदाज किया है।

इन लोगों ने की सदस्यता ग्रहण

इस मौके पर विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य रागिनी भट्ट, अमित रतूड़ी, अमित तोपवाल, राकेश गुनसोला, आशीष भण्डारी, संजय गुनसोला, जगवीर रावत, हरीश उनियाल, परमजीत राणा, आशीष राणा, भगवान सिंह नेगी, अजय पंवार, आजाद चौहान, सन्दीप चौहान, नन्द किशोर, हरपाल पंवार, जसवीर रावत, द्विजेश बड़ोनी, शैलेन्द्र उनियाल, अरूण पंवार, नितिन कुमार, अनुदीप रांगड़, विकास पुण्डीर, नरेन्द्र मोहन भट्ट, अनुपम भट्ट, सुरेन्द्र रावत, विकास कुमार आदि।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!