घरों में नमाज अदाकर कोरोना खात्मे की कर रहे दुआ
गढ़ निनाद न्यूज़, नई टिहरी 8 मई 12020।
करोना संकट के चलते लागू किए गए लोकडाउन पार्ट 3 के बीच मुस्लिम धर्म के सबसे पवित्र माने जाने वाले रमजान माह का आज 14वां रोजा है साथ ही रमजान माह का दूसरा जुमा भी है l लॉकडाउन के चलते रोजेदार घर में ही रोजा रखकर इबादत कर रहे हैं, वहीं दूसरे जुम्मे के दिन भी लोगों ने आज घरों में ही नमाज अदा की।
रमजान में आने जाने वाले जुम्मे का काफी विशेष महत्व माना जाता है। धार्मिक उलेमाओं में भी लोगों से घरों में रहकर ही जुमे की नमाज अदा करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है।
जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के पूर्व सदर मुशर्रफ़ अली ने कहा कि आम तौर पर रमजान माह का मुस्लिम समुदाय में काफी अहम महत्व है। इबाबदतों के इस माह का लोग साल भर इंतजार करते हैं। मुस्लिम इलाकों में रमजान माह में खूब रौनक देखने को मिलती थी। रमजान में तड़के लोगों का रोजा रखने के लिए सहरी करते थे, उसके बाद फिर दिन भर इबादत करते हैं। लेकिन इस बार लोगों में मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने के बजाय लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर में नमाज अदा कर रहे हैं तथा करोना वायरस के खात्मे कि दुआ कर रहे हैं।