उत्तराखंडविविध न्यूज़हेल्थ & फिटनेस

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यशालाओं और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन: युवाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प

Please click to share News

खबर को सुनें

उत्तरकाशी, 31 मई 2025। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी.एस. रावत के मार्गदर्शन में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में श्री विश्वनाथ स्नातकोत्तर संस्कृत महाविद्यालय, उत्तरकाशी में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, आचार्यों एवं स्टाफ ने सहभागिता की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य आचार्य जगदीश प्रसाद सेमवाल ने की, जबकि संचालन आचार्य अनिल बहुगुणा द्वारा किया गया। कार्यशाला में सर्वप्रथम सोशल वर्कर सोनिया बिष्ट ने तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों एवं कोटपा अधिनियम-2003 (COTPA) की विस्तृत जानकारी दी।

इसके बाद आरकेएसके काउंसलर शशि बाला ने युवाओं में तंबाकू और नशे के बढ़ते आकर्षण पर प्रकाश डालते हुए सभी से अनुरोध किया कि वे स्वयं भी इनसे दूर रहें और अपने परिवेश को भी जागरूक करें।

कार्यक्रम में नेत्र रोग विशेषज्ञ विनोद भाटिया ने तंबाकू सेवन से जुड़ी नेत्र समस्याओं जैसे मोतियाबिंद की आशंका पर विस्तार से चर्चा की तथा आंखों को सुरक्षित रखने के उपायों से अवगत कराया।

प्राचार्य आचार्य जगदीश प्रसाद सेमवाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, “सम्पूर्ण उत्तरकाशी को नशा मुक्त बनाने में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आओ, तंबाकू का त्याग करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।”

इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में सिविल जज श्वेता राणा चौहान की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थितों ने तंबाकू सेवन न करने की शपथ ली।

जनपद की समस्त चिकित्सा इकाइयों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में भी तंबाकू निषेध को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए, जिसमें आम जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!