Ad Image

पंचायत प्रतिनिधियों के समर्थन में कांग्रेस का सांकेतिक धरना

पंचायत प्रतिनिधियों के समर्थन में कांग्रेस का सांकेतिक धरना
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़*1 जून 2020 

नई टिहरी: जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के 15 वें वित्त आयोग की स्वीकृत धनराशि में  20% की कटौती करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सांकेतिक धरना दिया।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों को  तीस तीस प्रतिशत की धनराशि स्वीकृत की गई है।  किंतु राज्य सरकार ने  उस पर  20% की कटौती कर क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत  की भागीदारी  ना के बराबर कर दी है जो कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का अपमान है ।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल ने कहा कि राज्य सरकार पंचायत विरोधी है। वह पंचायतों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल, पूर्व प्रधान अटल सिंह जरधारी ने कहा कि भारत गांव का देश है। गांव के विकास में पंचायतों का महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए राज्य सरकार को पंचायतों के विकास में इस आदेश को जल्द वापस लेना चाहिए जिससे गांव का विकास प्रभावित ना हो।

धरना कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्रनौडियाल,बिधान सभा युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन शेमवाल ,नगर पालिका सभासद सतीश चमोली, पूर्व प्रधान अटल जरधारी, प्रधान बलवीर सिंह कोली ,बिजल दास, संतोष आर्य ,अमित चमोली आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories