डीएम ने मनरेगा, आजीविका व एनयूएलएम से सम्बंधित अधिकारियों की ली बैठक

डीएम ने मनरेगा, आजीविका व एनयूएलएम से सम्बंधित अधिकारियों की ली बैठक
Please click to share News

मौन व कुक्कुट पालन को बढ़ावा दिए जाने पर जोर

गढ़ निनाद न्यूज़*11जून 2020

नई टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में मनरेगा, आजीविका व एनयूएलएम के तहत जनपद में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संबंधित अधिकारियों द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति प्रस्तुत की गई।

जिलाधिकारी ने एनयूएलएम के तहत बनाये गए संग्रहण केंद्रों को डाइवर्सिफाई करते हुए इसमे अदरक के बीज के संग्रहण केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए है। वहीं पैदावार/उपज के विपणन की मार्केटिंग, प्रोसेसिंग, पैकिंग की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए है। ताकि स्वयं सहायता समूहों/ उपज कर्ता को उसका उचित मूल्य मिल सके। 

इसके अलावा जिलाधिकारी ने मौन पालन व कुक्कुट पालन को बढ़ावा दिए जाने के भी निर्देश दिए है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, परियोजना निदेशक डीआरडीए भारत चंद्र भट्ट, डीडीओ आनंद भाकुनी, जिला उद्यान अधिकारी डॉ डीके तिवारी, परियोजना प्रबंधक आजीविका डॉ हीरा बल्लभ पंत के अलावा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories