डीएम ने पुलम और स्ट्रॉबेरी का चखा स्वाद

डीएम ने पुलम और स्ट्रॉबेरी का चखा स्वाद
Please click to share News

डीएचओ को बुड़ोगी गांव में मधुमखी ब्रीडिंग केंद्र बनाने के दिए निर्देश

गढ़ निनाद न्यूज़* 14 जून 2020

नई टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल रविवार को जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव बुडोगी के काश्तकार देवेंद्र चौहान के बगीचे जा पहुंचे। वहां पर मधुमक्खी पालन की संभावनाओं पर उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी डीके तिवारी को गांव में ही मधुमक्खी की ब्रीडिंग कराने तथा जिले के अन्य लोगों को भी मधुमक्खी पालन के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने काश्तकार देवेंद्र चौहान के पॉलीहाउस का भी निरीक्षण किया। बगीचे में लगे फलदार पेड़ों का निरीक्षण किया और पुलम व स्ट्रॉबेरी का भी रसास्वादन किया।

जिलाधिकारी के इस तरह अचानक बुडोगी गांव पहुँचने पर स्थानीय काश्तकारों एवं स्वयं देवेंद्र चौहान काफी खुश नजर आए। गांव  में मधुमक्खी पालन की संभावनाओं को देखते हुए डीएम ने उद्यान विभाग को निर्देश दिए कि गांव में ही मधुमक्खी की ब्रीडिंग कराएं, ताकि और काश्तकार भी लाभ उठा सकें।

डीएम के साथ सीडीओ अभिषेक रुहेला, जिला उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, उद्यान निरीक्षक रतन सिंह शाह आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories