कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए क्षेत्र में होम्योपैथिक दवा बांटी
गढ़ निनाद न्यूज़* 18 जून 2020
नई टिहरी: होम्योपैथिक अस्पताल कठूड की प्रभारी श्रीमती रुषमा आर्य व फार्मसिष्ट सुरेश पैन्यूली ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए क्षेत्र में होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक अल्ब-30 का वितरण किया।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए होमोपैथिक औषधी आर्सेनिक अल्ब- 30 की पांच-पांच गोलियां सुबह खाली पेट तीन दिन तक लेनी चाहिए तथा फिर पन्द्रह दिन बाद दोहराया जाना चाहिए।
टीम ने अब तक विभिन्न सरकारी कार्यालयों तहसील, नगर पंचायत, उद्यान विभाग, पशु अस्पताल, जल संस्थान, राजकीय इन्टर कालेज गजा, डाकघर, बैंक कर्मचारियों के अलावा ग्राम कठूड, चमोगी, नौल्टा, नैचोली मे दवा का वितरण किया है।
फार्मासिस्ट सुरेश पैन्यूली अस्पताल समय के बाद भी क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। वह अब तक 1000 शीशियां वितरित कर चुके हैं । उनके इस कार्य की सभी सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों सराहना की है ।