टिहरी में एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित, एसीएमओ,डीएफओ तथा डाक्टरों के सैंपल जांच को भेजे

गढ़ निनाद न्यूज़* 18 जून 2020
नई टिहरी: टिहरी में एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से एसीएमओ तथा कुछ डॉक्टरों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। डॉक्टर को कोविड सेंटर सुरसिंग धार भेज दिया गया है।
डीएम व सीएमओ ऑफिस किये सेनेटाइज़
ऐतिहातन मुख्य चिकित्साधिकारी और डीएम कार्यालय को पूरी तरह सेनेटाइज किया गया है।
बताते चलें कि जिला सर्विलांस अधिकारी के पद पर नई टिहरी में तैनात एक डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। डॉक्टर के पॉजिटिव मिलने के बाद उनके साथ सर्विलांस का काम कर सीधे संपर्क में आए डीएफओ सहित कुछ कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं तथा लो रिस्क वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची भी तैयार की जा रही है।
बताते चलें कि कुछ दिन पहले कोविड-19 के चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएचसी हिंडोलाखाल को सील कर दिया गया था। साथ ही एक डॉक्टर व स्टाफ को भी क्वारेन्टीन किया गया था। सबके सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।