खुशी: आठ कंटेन्मेंट ज़ोन से अब तक कोई पॉजिटिव केस नहीं,जल्द मुक्त होने की उम्मीद- मंगेश घिल्डियाल
गढ़ निनाद न्यूज़* 23 जून 2020
नई टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि जिले के 10 कंटेन्मेंट जोन हैं, 8 की अवधि इसी माह समाप्त हो रही है, खुशी की बात है कि इनमें से अभी कोई पॉज़िटिव केस सामने नहीं आया है अगर इस 28 दिन के अंदर सब ठीक रहा तो 8 जोन जल्दी कंटेन्मेंट से बाहर हो जाएंगे। दो कंटेन्मेंट जोन देवप्रयाग ब्लाक के डांडा व डोबरी में बनाए गए हैं, उन पर भी हम नजर रखे हुए हैं।
जिलाधिकारी ने जिला सभागार में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीएचसी देवप्रयाग व हिन्डोला खाल को सेनेटाइज़ करके आज से ओपीडी सेवाएं शुरू हो गई हैं। वहीं जिला अस्पताल में सोमवार से ही ओपीडी शुरू हो गयी है। जिला अस्पताल में विगत दिवस एक महिला की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी। अस्पताल को सेनेटाइज़ कराया गया तथा स्टाफ के सैंपल जांच को भेजे गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने का भी हमने प्रयास किया है। अभी तक कोटी और सुरसिंगधार सहित अन्य जगहों पर एक हजार बेड के आइसोलेशन वार्ड हमारे द्वारा बनाये गये हैं। नरेन्द्र नगर में 80 से बढ़ाकर ऑक्सीजन बेड 250 तक किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नई गाइड लाइंस के अनुसार हॉटस्पॉट ज़ोन से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारेन्टीन किया जा रहा है लेकिन इसमें जो 10 साल से छोटे बच्चे हैं, 65 साल से अधिक उम्र के लोग तथा गर्भवती महिलाओं को संस्थागत के बजाय होम क्वारेन्टीन किया जाना है।
उन्होंने कहा कि क्वारेन्टीन सेंटरों में सबसे बड़ी समस्या यह है कि लोग आपस मे मिल रहे हैं। ऐसे में जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है उन्हें कोविड सेंटर भेजा जा रहा है, जिनकी नेगेटिव आ रही है उन्हें घर भेजा है रहा है लेकिन जिनकी जांच रिपोर्ट नहीं आयी उनको छोड़ना रिस्की है। ऐसे लगभग 17 मामले हैं।
उन्होने बताया कि अभी जिले में 62 केस एक्टिव हैं। अब तक 3730 सैम्पल भेजे जा चुके हैं। जिनमें 2686 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं और 401 केस की रिपोर्ट आनी बाकी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें गठित की गई है जो कंटेनमेंट जोन में घरों में सर्विलांस का कार्य कर रही हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्थिति अब लगभग नियंत्रण में है लोगों को बिल्कुल भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है। कहा कि आपात स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने कुछ छोटे वाहनों की सीट फेब्रिकेट कर तैयार की जा रही हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जिन लोगों को डिस्चार्ज किया गया है सब ठीक हैं।