चीन सीमा की हक़ीक़त देश को बताएं मोदी : सोनिया
गढ़ निनाद न्यूज़* 18 जून 2020
नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शहादत को नमन किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस दुखद घटना की सच्चाई देश को बतानी चाहिये।
श्रीमती गांधी ने बुधवार कोे एक वीडियो संदेश में प्रधान्मंत्री को भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी है लेकिन श्री मोदी को भी सामने आकर सीमा की मौजूदा स्थिति के बारे में सच एवं तथ्यों के आधार पर देश को भरोसे में लेना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से चीनी सेना ने लद्दाख में भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रखी है जिससे पूरे देश मे भारी आक्रोश है तो प्रधानमंत्री को सामने आकर यह बताना चाहिए कि उसने हमारी भूमि पर कब्जा कैसे किया और हमारे सैनिक कैसे शहीद हुए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लद्दाख में हमारे 20 सैनिक शहीद हुए है है और चीन ने हमारी सरजमीं पर कब्ज़ा किया है इसलिए श्री मोदी को बताना चाहिये की उनने हमारे कितने हिस्से पर और कहां-कहां कब्जा कर रखा है तथा इन स्थितियों से निपटने की सरकार की नीति क्या है।
अभिनव, वार्ता