निहारिका क्लीनिक छिद्दरवाला ने चलाया तीन दिवसीय जागरूकता अभियान
गढ़ निनाद न्यूज़* 3जून 2020
देहरादून: निहारिका होम्योपैथी क्लीनिक छिद्दरवाला ऋषिकेश के सौजन्य से तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और कोरोना महामारी से बचाव के लिए आयुष विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।
डॉक्टर निहारिका कठैत एवं टीम द्वारा संत नगर आश्रम चकजोगीवाला, फेलेक्स इंडस्ट्रीज, आडवाणी प्लॉट चकजोगीवाला में घर-घर जाकर होम्योपैथी दवाई आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण किया गया।
टीम द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधित परामर्श भी दिए गए। जिसमे कोरोना से होने वाले मानसिक डर, उन्माद, घबराहट,बेचैनी, और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़े आदि के बारे में जानकारी दी गई।
कोरोना महामारी की संकट की इस घड़ी में लोगो मे डर को समाप्त करने के लिए डॉक्टर निहारिका कठैत एवम उनकी पूरी टीम द्वारा लोगो को इस महामारी से बचने के लिए उपाय बताए गए और जागरूक किया गया।