चीन के खिलाफ व्यापार संघ पीपलकोटी में भी आक्रोश
व्यापार संघ पीपलकोटी ने जलाया चाइना राष्ट्रपति का पुतला
कुलबीर बिष्ट
गढ़ निनाद न्यूज़* 20 जून 2020
पीपलकोटी: लद्धाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के खूनी संघर्ष में भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर गुस्साए व्यापार संघ पीपलकोटी के समस्त व्यापारियों ने पेट्रोल पंप पीपलकोटी से मैन बाजार पीपलकोटी तक जूलुस प्रदर्शन कर चीन सरकार का पुतला फूंका।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से लद्धाख की गलवान घाटी में चीनी सेनाओं की हरकतों को देखते हुए आज व्यापार संघ पीपलकोटी द्वारा चीन सरकार के खिलाफ सम्पूर्ण बाजार में जूलुस प्रदर्शन कर चीनी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर बस स्टेण्ड पीपलकोटी में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंकने के साथ ही सभी व्यापारियों व बण्ड युवा संगठन द्वारा चीनी सामानों का बहिष्कर करने का निर्णय लिया गया।
व्यापार संघ पीपलकोटी के अध्यक्ष दीपक राणा ने कहा कि व्यापार संघ पीपलकोटी द्वारा चाइनीस उत्पादों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जायेगा साथ ही बण्ड युवा संगठन के युवायों ने कहा यदि आवश्यकता पडे तो भारतीय सेना के साथ कन्धा से कन्धा मिलाने को तैयार हैं।
इस अवसर पर विहिप के प्रदेश कार्यकरणी के सदस्य अतुल शाह, व्यापार संघ अध्यक्ष दीपक राणा, बण्ड युवा संगठन के अध्यक्ष अजय भण्डारी, अंकित पंत, उमेश हटवाल, रजत शाह, रूप सिंह गुसाई, सूरज राणा, अकित रावत, प्रवीन कुमार, धर्मेन्द्र राणा, अरविन्त, अंकित, सुशील, अंकित पंत, आशीष, मंयक के अलावा अनेका व्यापारी मौजूद थे।