जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक 107914 घरेलू जल संयोजन दिए जाने का लक्ष्य- मंगेश घिल्डियाल
गढ़ निनाद न्यूज़*15 जुलाई 2020
नई टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में पेयजल निगम, जल संस्थान तथा स्वजल परियोजना द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत चयनित की जाने वाली योजनाओं, पेयजल के तीनों विभागों के मध्य योजना के क्रियान्वयन हेतु ग्रामो/ योजनाओं के आवंटन, निजी संयोजन पेयजल आपूर्ति से लाभान्वित होने वाली ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना व सहयोगी संस्थाओं को राजस्व ग्रामों के आवंटन पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत जनपद में वर्ष 2024 तक 107914 घरेलू जल संयोजन दिए जाने हैं। जिसमें से 15816 संयोजन जल निगम, 44909 संयोजन जल संस्थान तथा 11189 स्वजल द्वारा दिए जाने हैं। जिलाधिकारी ने वर्ष 2020-21 में स्थापित किये जाने वाले संयोजन के लक्ष्य की शतप्रतिशत प्राप्ति के निर्देश दिए है।
बैठक में विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, डीएफओ कोको रोसे, सीडीओ अभिषेक रुहेला, अधीक्षण अभियंता जल निगम, परियोजना निदेशक डीआरडीए भारत चंद्र भट्ट, तीनो विभागों के अधिशासी अभियंता एवं विधायक प्रतिनिधि टिहरी व नरेंद्रनगर भी उपस्थित थे।