वर्चुअल लैब में मुख्यमंत्री की कोरोना संकट से बचने के लिए सतर्कता बरतने की अपील
गढ़ निनाद न्यूज़ * 13 जुलाई 2020
पौड़ीखाल: राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पौडीखाल टिहरी गढवाल में वर्चुअल लैब में आज मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आत्म निर्भर भारत के संदर्भ में जन प्रतिनिधियों से ई-संवाद के माध्यम से बात की।
मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों को कोरोना के संकट से बचने के लिए विशेष सतर्कता रखने की अपील की। शहरों से गावँ लौटे युवकों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कहा गया। उन्होंने बेरोजगारो हेतु कई सरकारी योजनाओ की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य पी एस कठैत, रविन्द्र पेटवाल, चतर सिंह रावत, राकेश चन्द देवेंद्र चौहान, संतोष पेटवाल, विजेंद्र, भगवान सिंह, कनिष्ठ प्रमुख देवप्रयाग श्री दीपक सुयाल, बर्फ चन्द क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलेर, क्षेत्र पंचायत सदस्य कोट हुकम सिंह, प्रधान सबल सिंह, आशा देवी, ममता सुयाल, सामान लाल, सुमेर सिंह, संगीता बिष्ट, पूनम देवी, लक्ष्मी देवी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सूरज पाल, दीपक शाह आदि उपस्तिथ रहे।