स्वरोजगार कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्रवासियों को रोजगार से जोड़ें- मंगेश

गढ़ निनाद न्यूज़* 24 जुलाई 2020
नई टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला सेवायोजन कार्यालय में स्थित स्वरोजगार कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए घर लौटे प्रवासियों को उनकी योग्यतानुसार स्वरोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए।
कंट्रोल रूम में 10 ऑपरेटरों की तैनाती
बता दें कि स्वरोजगार कंट्रोल रूम में दस ऑपरेटरों की तैनाती की गई है। जिनके द्वारा प्रवासियों को फोन कॉल द्वारा उनकी इच्छानुसार चाही गई स्वरोजगार योजना संबंधी आंकड़ो को संकलित किया जा रहा है।
10 हजार से ज्यादा प्रवासियों से किया गया सम्पर्क
इस दौरान जिला सेवायोजन विक्रम ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अब तक दस हज़ार से अधिक प्रवासियों से संपर्क किया गया है। अभी तक 826 आवेदन प्राप्त हो चुके है। जिसमे से 168 लघु उद्योग, 214 बकरी पालन, 212 मुर्गी पालन, 120 गायें पालन, 82 सब्जी एवं फल उत्पादन व 10 मैट्स पालन से संबंधित है।
जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए कि प्रवासियो से संपर्क के दौरान उनके द्वारा वंचित स्वरोजगार योजना के साथ-साथ नाम और पता भी स्पष्ट रूप से दर्ज करें। वही आवेदनों के सापेक्ष भरे गए फार्म पर त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियो को निर्देश दिए है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला भी मौजूद थे।