विविध न्यूज़

कोविड-19 के दिशा निर्देशों का उलंघन करने पर 76 का चालान

Please click to share News

खबर को सुनें

  • गढ़ निनाद न्यूज* 16 जुलाई 2020

नई टिहरी: कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा एक ओर जहाँ वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजन को जागरूकता किया जा रहा है, वहीं कोरोना वायरस से संबंधित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी गतिमान है। 

गुरुवार को सायं 05 बजे तक  राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क न पहनने की अनिवार्यता के 76 उलंघनकर्ताओं के चालान काटे गए। उलंघनकर्ताओं से दंड स्वरूप संयोजन शुल्क भी वसूल गया है, ताकि कोरोना जैसी महामारी के इस दौर में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए संक्रमण के संभावित फैलाव को रोका जा सके।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!