मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन का लम्बी बीमारी के बाद लखनऊ में निधन
लखनऊ: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का आज सवेरे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनका लखनऊ में मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था।
उनके बेटे आशुतोष टंडन ने इस बात की जानकारी दी। इससे पहले सोमवार को खबर आई थी कि लालजी टंडन की हालत गंभीर है। उनको लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।
टण्डन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उत्तरप्रदेश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।
बसपा सुप्रीमो मायावती भी लालजी टंडन को अपना भाई मानती थीं और उन्हें राखी बांधती थीं। लालजी टंडन, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बेहद करीबी थे।