मास्क और सैनिटाइजर बांट कर किया गया बारातियों का स्वागत
गढ़ निनाद न्यूज़* 9 जुलाई 2020
नई टिहरी: प्रताप नगर विकास खण्ड के मुखमाल गांव में मास्क और सैनिटाइजर बांट कर बारात का स्वागत किया गया। बारात कंडियाल गांव से आयी थी।
उप्पली रमोली क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी गजेंद्र कंडियाल जी के द्वारा ढालवाला में लॉकडाउन के दौरान प्रभावित नौजवानों की बढ़चढ़ कर मदद की गई, उसके लिए उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा के द्वारा समानित किया गया ।
राकेश राणा ने कहा की अभी कोरोनावायरस बीमारी खत्म नहीं हुई है, लोगों को लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। बाहर से जो लोग आ रहे हैं उनके साथ सामाजिक दूरी के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना बहुत जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा यह भगवान बद्री विशाल की बड़ी कृपा है हमारे टी
जनपद में अब कोविड-19 कोरोनावायरस के मात्र कुछ ही मामले हैं। लेकिन उसके बाद भी हमें इस बीमारी से सचेत रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने बारातियों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा बनाई हुई गाइडलाइन का हम सबको पालन करना चाहिए। अपने दैनिक जीवन में बार-बार हाथ धोना, मास्क पहनना, सैनिटाइजर का उपयोग करना इन सब बातों का भी ध्यान रखना चाहिए ।
कोविड-19 कोरोनावायरस से बेरोजगार हुए उपली रमोली के प्रावासी नौजवानों का एक शिष्टमंडल उन्हें मिलने उनके आवास पर पहुंचा तो इस बाबत उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि प्रत्येक गांव में नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहा है। नौजवान हताशा और निराशा में है राज्य सरकार नौजवानों के लिए रोजगार का एक रोडमैप तैयार करे। साथ ही शैक्षिक योग्यता के आधार पर बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए।