विविध न्यूज़

निशुल्क शिविरों से एक लाख से ज्यादा लोग हुये लाभान्वित

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद न्यूज़* 18 जुलाई 2020

घनसाली: कोविड-19 को लेकर जागरूकता अभियान के तहत भिलंगना व प्रताप नगर में  लगभग 61 निःशुल्क शिविरों के माध्यम से एक लाख से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया है। यह नेक काम किया है रावत होम्योपैथिक क्लीनिक बिनकखाल के चिकित्सक डॉ गोविन्द सिंह रावत की नेतृत्व वाली टीम के बहादुर साथियों ने। 

टीम ने पूरे भिलंगना एवं प्रताप नगर विधान सभा क्षेत्र के ढुङ्गमन्दार पट्टी के विभिन्न गांवों और स्थानीय बाजारों में निशुल्क शिविर लगा कर एक लाख से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक अल्ब-30 व मास्क वितरण कर थर्मल स्क्रीनिंग की गयी।

डॉ रावत ने बताया कि अबतक लगाए गए शिविरों का श्रेय श्री बचल सिंह रावत खवाडा अध्यक्ष ज्वालामुखी मंदिर समिति बिनक खाल उनके अनुज त्रेपन रावत सिंह रावत समेत सभी सहयोगियों को जाता है। जिन्होंने स्वंय के संसाधनों से लगातार शिविरों के आयोजन में सहयोग कर मुख्य भूमिका निभाई है।

डॉ रावत ने बताया कि इस कार्य में टीम के सहयोगी के रूप में बहुत से मित्रों के द्वारा सहयोग दिया गया टीम उनका बहुत बहुत आभार प्रकट करती है।

इसी कड़ी में विगत दिवस 56वां शिविर नैल बौसल, बहैडा, घनसाली, 57वां गोजियाणा, बणचुरी, इंद्रोला में, 58वाँ ग्राम सभा थापला में, 59वाँ शिविर ग्राम सभा नैल बौसल तथा 60वाँ शिविर ग्राम सभा बहेड़ा घनसाली में आयोजित किया गया।

इन सभी शिविरों में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग जांच व आर्सेनिक एल्बम-30 बूस्टर डोज रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु वितरित की गई। सभी लोगों को कोविड-19 के बचाव के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई, जिससे कि आने वाले समय में  लोगों का डेंगू व कोरोना से बचाव हो सके।

शिविरों में पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, शेर सिंह नेगी प्रधान पड़ागली, लक्ष्मण सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य पडागली, दीवान सिंह प्रधान बनचुरी, 

सोहन सिंह बिष्ट ग्राम प्रधान थापला, राजेश्वरी देवी जी बिष्ट पूर्व क्षेत्र पंचायत,चंद्रमोहन नौटियाल कनिष्ठ प्रमुख भिलंगना, मोहनलाल सेमवाल प्रधान बहेड़ा, क्षेत्र की तमाम आशा बहिनें तथा सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मुझे और मेरी पूरी टीम को  बड़ी खुशी हुई कि मुझे एक लाख  लोगो को लाभान्वित कर सेवा करने का हमे सौभाग्य प्राप्त हुआ मेरी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं ।

बता दें कोविड-19 के खिलाफ जोरदार प्रहार करने वाली टीम के सदस्य के रूप में डॉ. गोविंद सिंह रावत, धनपाल सिंह रावत, लोकेंद्र दत्त जोशी एडवोकेट, गोकल सिंह,नवेंद्र सिंह रावत, अमृत सिंह, विजयपाल सिंह दोरियाल , धन सिंह, मंगल सिंह रावत, एवम् पूरन सिंह  परमार आदि टीम के सदस्यों के द्वारा इस वैश्विक महामारी में दिन रात लोगों को जागरूक करने का काम किया। ऐसे सच्चे कोरोना वारियर्स को सलाम। टीम ने जहां निःस्वार्थ भाव से जागरूकता फैलाने का काम किया है उससे निश्चित तौर से समाज में जागरूकता के साथ आत्म विश्वाश बढ़ा है।

डॉ रावत ने विकासखंड भिलंगना व प्रतापनगर  विधानसभा के सभी सम्मानित जन प्रतिनिधियों, आशा, आंगनवाड़ी बहनों व सम्मानित जनता का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!