जनपद प्रवेश सीमा पर होंगे रैपिड एंटिजन टेस्ट -डीएम
गढ़ निनाद न्यूज़*18 जुलाई 2020
चमोली: कोविड-19 की जाॅच के लिए शुक्रवार से चमोली जिले में रैपिड एंटिजन टेस्ट भी शुरू हो चुका है। इस टेस्ट से तत्काल रिपोर्ट मिल रही है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जनपद में आने वाले सभी लोगों की प्रवेश सीमा पर ही रैपिड एंटिजन टेस्ट कराने के निर्देश चिकित्सा टीमों को दिए है। इसके लिए सभी प्रवेश सीमा पर पर्याप्त संख्या में रैपिड एंटीजन किट की व्यवस्था भी की गई है।
जिले में अभी तक 3788 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा चुके है, जिसमें से 3383 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 81 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जबकि 206 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में 81 संक्रमित व्यक्तियों में से 76 लोग स्वस्थ्य हो चुके है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल प्रतिदिन टेस्ट के लिए भेजे जा रहे है। शुक्रवार को 87 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जाॅच के लिए भेजे गए है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 137 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की प्रतिदिन जाॅच कर रही है। इसके अलावा 1131 प्रवासी अभी होम क्वारंन्टीन में चल रहे है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने शुक्रवार को 33 गांव में घर-घर जाकर होम क्वारेंटीन में रह रहे 89 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीम निरंतर कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी प्रवासियों को क्वारेंटाइन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।